रायबरेली-जगह जगह हो रही वोटिंग की समीक्षा , चार जून का सबको बेसब्री से इंतजार

रायबरेली-जगह जगह हो रही वोटिंग की समीक्षा , चार जून का सबको बेसब्री से इंतजार

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली - लोकसभा चुनाव  मतदान के बाद अब जीत-हर के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनैतिक दलों के नेता अपने-अपने समर्थकों से क्षेत्रवार मतदान और किसकों मिले वोट,इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। नेताओं को कहीं किसी से धोखे की खबर,तो कहीं से पाला बदलने की जानकारी मिल रही है।
         होटल,पान की दुकानों में लग रही चौपालों में समूहों में बैठे पार्टियों के कार्यकर्ता तथा समर्थक अपने-अपने आंकड़े बताकर जीत का दावा-प्रतिदावा कर रहे हैं। चुनाव लडऩे वाले भाजपा और कांग्रेस के अलावा उम्मीदवारों को मिले वोट उनके नतीजों पर भी चर्चा चौपालों में हो रही है। चौपाल में कभी ठहाकों के स्वर सुनाई देते हैं,तो कभी एक-दूसरे को ताने मार देते हैं। जीत-हार के दावे प्रतिदावे के बीच कोई शर्त लगाने की चुनौती भी दे देता है। कांग्रेस पार्टी के समर्थक जीत के आंकड़े गिना रहे हैं, तो भाजपा समर्थक सरकार की योजनाओं के बल पर जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं। भाजपा के लोगों की भाषा बहुत आत्मविश्वास से भरी तो नहीं हैं , किंतु इतना ज़रूर कह रहे कि ऊंचाहार में अन्य स्थानों की तुलना में भाजपा को अधिक वोट मिला है । उधर कांग्रेस समर्थक अपनी जीत का अंतर तीन लाख से ऊपर होने का दावा कर रहे है । दावे प्रतिदावे के बीच सभी को चार जून मतगणना का इंतजार है ।