रायबरेली-प्राथमिक विद्यालय में चोरी से कटवा लिए गए कीमती पेड़

रायबरेली-प्राथमिक विद्यालय में चोरी से कटवा लिए गए कीमती पेड़
रायबरेली-प्राथमिक विद्यालय में चोरी से कटवा लिए गए कीमती पेड़
रायबरेली-प्राथमिक विद्यालय में चोरी से कटवा लिए गए कीमती पेड़

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्राम प्रधान ने विद्यालय परिसर में लगे पेड़ो को चोरी ने कटवाया

रायबरेली में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति भ्रष्टाचारियों पर बेअसर साबित हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम प्रधान पर चोरी से कीमती पेड़ कटवाए जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है आपको बता दी प्राथमिक विद्यालय में लगे पेड़ ग्राम प्रधान ने चोरी से कटवा दिया है जबकि बाकायदा इसका परमिशन होता है लेकिन बिना परमिशन के ही ग्राम प्रधान ने चोरी से कटवा दिए कीमती पेड़ पूरा मामला डलमऊ खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा मधुकरपुर नवीन प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है जहां पर प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर नवीन में विद्यालय परिसर के अंदर लगे कीमती पेड़ ग्राम प्रधान ने रातों-रात कटवा लिए हैं वहीं इसकी शिकायत ग्रामीणों ने रेंजर से भी की और खंड शिक्षा अधिकारी से भी की लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी जिम्मेदार आला अधिकारियों ने इसको गंभीरता से लेना मुनासिब नहीं समझा वही जब पेड़ों की काटान को लेकर डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक से बात की गई तो उन्होंने  बताया कि प्रधानाध्यापक को नोटिस दी जाएगी और स्पष्टीकरण मांगा जाएगा अब सवाल यह उठता आखिर क्या स्कूल के प्रधानाध्यापक की जानकारी में हुई पेड़ो की कटान या चोरी चुपके काट ले गए पेड़ आखिर क्यों कार्यवाही में हो रही है लिपापोती कब होगी कार्यवाही ।।।।