Raibareli-27 दिन बाद दर्ज हुए बयान,संचालक और अन्य दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-शहर के नेहरू नगर स्थित महावीर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के 27 दिन बाद मंगलवार को पीडि़त का बयान दर्ज किया गया। पूरे परिवार और गवाहों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचकर पीडि़त अनिल कुमार मौर्या ने पांच पन्ने में अपना बयान दर्ज कराकर नर्सिंगहोम को बंद कराने के साथ ही संचालक व अन्य दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
पीडि़त ने कहा कि अधिकारियों ने मामले को खत्म करने का प्रयास किया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।
मंगलवार को जांच कमेटी के सामने पेश होकर अमेठी जिले के मिया का पुरवा निवासी अनिल कुमार मौर्या ने बयान दिया कि बीती एक मई की रात सन्नो मौर्या का सिजेरियन प्रसव के लिए महावीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के बाद दो मई को नवजात और तीन मई को प्रसूता की मौत हो गई थी।
आरोप लगाया कि महिला डॉक्टर न होने के बाद भी सिजेरियन प्रसव किया गया। इलाज में लापरवाही बरती गई। नर्सिंगहोम में उपलब्ध अभिलेखों में महिला डॉक्टर की लिखी दवाएं तक नहीं है। पीडि़त ने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए। मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अस्पताल को बंद कराने की मांग की। जांच अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि पीडि़त का बयान हो गया है। जल्द ही मामले की जांच पूरी की जाएगी।
अवैध नर्सिंगहोम के खिलाफ केस, जांच शुरू
बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के शिवगढ़ रोड पर अवैध रूप से संचालित जीवन हॉस्पिटल के संचालन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसीएमओ अरविंद कुमार के निरीक्षण के बाद यह मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हिम्मत, गढ़ी निवासी नन्हा पुत्र त्रिलोकी तथा कस्बे के बाबूरिया खेड़ा मोहल्ले के रहने वाली रामदुलारी पत्नी रूपचंद का इलाज निरीक्षण के दौरान अवैध नर्सिंग होम में चल रहा था।
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह की ओर से दिए गए तहरीर में आरोप लगाया गया है कि जीवन हॉस्पिटल के संचालक व पहुरावां गांव निवासी अनिल कुमार अवैध रूप से अस्पताल चला रहा है। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सीएमओ की तहरीर पर जीवन हॉस्पिटल के संचालक अनिल कुमार के खिलाफ धारा 419, 420, 468, 471, इंडियन मेडिकल काउंसलिंग 15 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

rexpress 