प्रेग्नेंट हूं. मुझे कौन OYO ले गया था, सब वीडियो मेरे पास है, दिखाऊं क्या?

प्रेग्नेंट हूं. मुझे कौन OYO ले गया था, सब वीडियो मेरे पास है, दिखाऊं क्या?

-:विज्ञापन:-

सोशल मीडिया पर अकसर कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है. उनमें से कुछ ऐसा वीडियो होता हैं, जिन्हें देखकर हमें हंसी आ जाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं.

इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती के अचानक आने से युवक हैरान रह जाता है और उसे सवाल करता है, बाबू तुम इतनी रात को क्यों आई हो? इस पर युवती का जवाब सुनने के बाद युवक दंग रह जाता है.

पापा निकाल दिए

बता दें कि युवती कहती है कि पापा ने घर से निकाल दिया है इसलिए मैं आई हूं. युवक इसका वजह जब पूछता है, तो युवती जवाब देती है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. यह सुनकर युवक दंग रह जाता है और तुरंत कहता है कि मैंने तो तुम्हारे साथ कुछ नहीं किया, फिर ये कैसे हो गया?

शांत हो जाता है

इसपर युवती ने कहा कि अच्छा बाबू मुझे याद नहीं कि मुझे कौन OYE ले गया था? सब वीडियो मेरे पास है, दिखाऊं क्या? हालांकि यह सुनकर युवक पूरी तरह से शांत हो जाता है. इस पर युवती ने कहा कि अब मुझे यहीं रहना है. युवक इस बात को सुनकर हैरान रह जाता है और कहता है कि “यार, कैसे घर पर रहोगी?

फनी कंटेंट है

वीडियो को जब आखिरी में देखेंगे तो युवती की दृढ़ता और युवक की उलझन को देखकर साफ हो जाता है कि यह स्थिति उसके लिए कितनी कठिन हो गई है. हालांकि, पूरा वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इसे केवल मनोरंजन के जरिए से बनाया गया होगा. वहीं वीडियो में इस्तेमाल किए गए संवाद और अभिनय इसे एक हास्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिस वजह से यह साफ हो जाता है कि यह असल घटना नहीं बल्कि फनी कंटेंट है.