रायबरेली-खनन माफियाओं के लिए सिस्टम बाज़ बना ड्राइवर संतराम यादव पर कार्यवाही कब?

रायबरेली-खनन माफियाओं के लिए सिस्टम बाज़ बना ड्राइवर संतराम यादव पर कार्यवाही कब?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ तहसील में इन दिनों खनन का खेल जोरो पर चल रहा है खनन माफियाओं को सह देने में माहिर बन गया है तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव आपको बता दे कि जहाँ तहसीलदार खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते है वही सिस्टम बाज़ संतराम यादव उनको सह देता है राजस्व का चुना लगा रहे रहे खनन माफिया  शह देकर लगातर  खनन के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है सबसे बड़ी बात जहाँ सरकार खनन पर रोक लगाने की बात कह रही है वही तहसीलदार का ड्राइवर खनन माफियाओं को बढ़ावा दे रहा है आखिर क्या अधिकारियों की गाड़ी चलाते है तो क्या आप कुछ भी कर सकते है ये भी एक बड़ा सवाल है आखिर खनन माफियाओं को सरंक्षण देने वाले पर कार्यवाही कब करेंगे उच्चाधिकारी या फिर ऐसे ही खनन माफियाओं के लिए सिस्टम बाज़ बना हुआ है ऐसे सिस्टम बाज़ पर कार्यवाही कब होगी??