रायबरेली - अप्टा हत्या कांड के मुख्य गवाह के ऊपर बदमाशों ने रात के अंधेरे में झोका फायर

रायबरेली - अप्टा हत्या कांड के मुख्य गवाह के ऊपर बदमाशों ने रात के अंधेरे में झोका फायर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- बहुचर्चित अप्टा हत्या कांड के मुख्य गवाह के गाड़ी पर पर बदमाशों ने रात के अंधेरे में फायर झोंक दिया। गोली कांच तोड़ती हुई अन्दर घूम गई किन्तु गाड़ी सवार गवाह और उनका सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
         जून 2017 में कोतवाली क्षेत्र के अप्टा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में पांच लोगों आग से जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रोहनिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार यादव व इटौरा बुजुर्ग ग्राम प्रधान राजा यादव को जेल जाना पड़ा था। इस मुकदमें में अप्टा गाँव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी मुख्य गवाह हैं। बुधवार की रात करीब 10:30 बजे वह लक्ष्मीगंज स्थित अपनी सरकारी शराब की दूकान से स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने सुरक्षाकर्मी के साथ वापस अपने घर अप्टा गाँव जा रहे थे। तभी रास्ते में मान्धाता मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव के पास बाईक सवार बदमाशों ने अनपरा फायर झोंकना शुरू कर दिया। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से कृष्ण कुमार तिवारी और उनका सुरक्षा कर्मी डर गए और डरकर झुक गए। गोली सामने कांच को तोड़ती हुई अन्दर सीट को चीरते हुए पीछे सीट में जा घुसी। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कृष्ण कुमार तिवारी पर हमला हो चुका है। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के आदेश पर जिला मुख्यालय पुलिस ने उनके साथ एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया है और न्यायालय के ही आदेश पर उन्हें शस्त्र लाइसेंस भी निर्गत किया गया है। बावजूद इसके उनपर एक बार फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। 
कृष्ण कुमार तिवारी ने मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। घटना कारित करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। उन्हें जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जायेगा।