रायबरेली-दूसरे बड़े मंगलवार पर हुआ विशेष पूजन वा प्रसाद वितरण का आयोजन,,,,,

रायबरेली-दूसरे बड़े मंगलवार पर हुआ विशेष पूजन वा प्रसाद वितरण का आयोजन,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर कस्बा चौराहे से लेकर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों पर समाजसेवियों द्वारा पूजन अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। वही सिद्ध पीठ हनुमान मंदिरों समेत लोगों द्वारा अपने घरों में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया।
      जमुनापुर चौराहे पर समाजसेवी शिव कमल सिंह व प्रधान जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, ऊंचाहार हनुमान मंदिर के सामने चौराहे पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता तथा जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, चंड़रयी चौराहे पर राम बहोरे पांडेय, भारत पांडेय, शुरेश पाठ, बाबूगंज चौराहे पर समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह फौजी, ओम प्रकाश जयसवाल समेत सवैया तिराहा, खरौली, कंदराववा, अरखा आदि चौराहों पर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चखे।  इसके अलावा कस्बा चौराहा स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, पचखरा स्थित हमामवीर बाबा सिद्ध पीठ मंदिरों पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ किया गया।