रायबरेली-पुलिस को नहीं सुनाई दे रही बेटी की तलाश में भटक रहे गरीब पिता की फरियाद

रायबरेली-पुलिस को नहीं सुनाई दे रही बेटी की तलाश में भटक रहे गरीब पिता की फरियाद

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -अपनी जवान बेटी के लिए गरीब पिता की फरियाद पुलिस की चौखट पर दम तोड़ रही हैं। दवा लेने गई बेटी के वापस आने के इंतजार में पिता की आंखे पथरा गई है किंतु , पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ रही है । 
    क्षेत्र के रामसांडा गांव निवासी गरीब पिता मुन्नलाल की बेटी जूही बीते माह अप्रैल में 16 तारीख की अपने लिए दवा लाने के लिए घर से निकली थी । उसके बाद वह आज तक वापस नहीं लौटी । बेटी की तलाश में पूरा परिवार दर दर भटक रहा है । पिता ने कोतवाली में तहरीर दी , जिसकी जांच और कार्रवाई की जिम्नेदारी उपनिरीक्षक मोहित देवल के दी गई किंतु गरीब की बेटी की चिंता किसी को नहीं है । उपनिरीक्षक ने आजतक कोई जांच नहीं की । उधर गरीब पिता अपनी जवान बेटी के लिए पुलिस की चौखट पर दौड़ते दौड़ते थक चुका है । परिजन समझ नहीं पा रहे कि उसकी बेटी को आसमान निगल गया या जमीन खा गई । पुलिस का इस मामले में शिथिल रवैया ने पीड़ित परिवार की परेशानी को और बढ़ा दिया है । जांच करने वाला दरोगा कहता है कि लड़की आशनाई में खुद से गई है , जबकि परिजनों का सवाल है कि गई है तो आखिर कहां , किसके साथ ? पीड़ित परिवार के सवाल का जवाब उसे कोई नहीं दे पा रहा है । जबकि कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि लड़की के लापता होने की सूचना दर्ज की गई है । बीट प्रभारी को जांच सौंपी गई है , जांच के प्रगति के बारे में उनसे सवाल जवाब किया जायेगा ।