रायबरेली - विशेष रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रायबरेली - विशेष रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई0आर0ओ0 की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में राजनैतिक दलों द्वारा जो भी सुझाव दिये गये है, उनका सही तरीकों से धरातल पर कार्य करने का प्रयास किया गया है। सभी राजनैतिक दलों का सकारात्मक सहयोग रहा है। विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो यह राजनैतिक दलों के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है, शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो इसके लिए राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जो भी आपत्तियां दर्ज करायी जाती है उसका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम, उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डलमऊ सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें