रायबरेली-तेज तूफान के साथ हुई बरसात , पेड़ और विद्युत पोल हुए धराशाई

रायबरेली-तेज तूफान के साथ हुई बरसात , पेड़ और विद्युत पोल हुए धराशाई

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - भीषण गर्मी के बीच शनिवार की रात राहत की बरसात हुई है , किंतु तेज तूफान ने काफी तबाही मचाई है । जिसके कारण पेड़ और विद्युत पोल जमींदोज हो गए । उसके बाद पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है ।
        शनिवार की रात करीब दो बजे जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी मौसम ने अचानक करवट बदली और बरसात शुरू हो गई । कई दिनों की भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली थी कि अचानक तेज तूफान आ गया । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छप्पर और टीन शेड उड़ गए । पूरे क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ गिर गए , कई गांवों में विद्युत पोल भी टूटकर जमीन पर गिर तो कई स्थानों पर विद्युत तार भी टूट गए है । जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई ।

 *दस घंटे बाधित रही आपूर्ति* 

शनिवार रात दो बजे आए तूफान के कारण बाधित हुई विद्युत आपूर्ति दस घंटे बाद बहाल हुई है । शनिवार रात से बंद हुई आपूर्ति रविवार दोपहर 12 चालू हो सकी है । इसके बावजूद क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत पोल गिर जाने के कारण अभी भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है । क्षेत्र के गांव निबावर , मिश्रपुर , कंदरावा, नगर के बागवान ढाबा के पास , मियापुर , बहेरवा , लक्ष्मीगंज आदि स्थानों पर विद्युत पोल टूटे है । जिनकी मरम्मत का काम अभी चल रहा है ।

 *गंगा एक्सप्रेस वे के खनन से धराशाई हुए पोल*

क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे हेतु मानक को धता बताकर खोदी गई मिट्टी का असर पहली बरसात में ही दिखने लगा है । विद्युत पोल के आसपास खनन करके गड्ढा बना दिए जाने के कारण हल्की हवा में ही विद्युत पोल धराशाई हो गए । जिसके कारण लक्ष्मीगंज फीडर की पूरी विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई है । बरसात के बाद रविवार को तेज धूप निकली तो लोग बिजली के बिना बिलबिला उठे। बिजली विभाग अब गिरे विद्युत पोलो की मरम्मत में लगा हुआ है ।