दूषित पेयजल की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक सतर्क, स्वयं सभाला मोर्चा

दूषित पेयजल की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक सतर्क, स्वयं सभाला मोर्चा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

स्वास्थ्य टीम के साथ देर रात तक कैंप लगाकर व घरों मे जाकर लोगो के स्वास्थ्य का किया परीक्षण

महाराजगंज रायबरेली- बीते कई दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 और 8 में दूषित पेयजल की शिकायत मिलने पर सभी विभागों के अधिकारी तो मुस्तैद हो ही गए हैं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने में लगे हुए हैं। लेकिन रविवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे पूर्ण रूप से सतर्क दिखाई दिए और उन्होंने स्वयं मोर्चा संभालते हुए वार्ड नंबर 7 और 8 में स्वास्थ्य कैंप लगवाया एवं स्वयं अपनी  स्वास्थ्य टीम के साथ देर रात तक वार्ड के निवासियों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया एवं उन्हें उक्त दूषित पेयजल से होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कुछ दवाइयां भी वितरित की। रविवार को वार्ड के प्रत्येक घरों में जाकर लोगों को जागरूक करने एवं अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराने का उनका यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दूषित पेयजल से होने वाले संक्रामक रोगों के लिए नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 और 8 में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया था। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। इन वार्डो में अभी तक कोई भी गंभीर रूप से पीड़ित मरीज नहीं मिला है, सभी लोग स्वस्थ नजर आ रहे हैं। इस मौके पर तहसीलदार महाराजगंज मंजुला मिश्रा, नगर पंचायत महाराजगंज के अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम मौजूद रही।