रायबरेली-नवागंतुक थाना प्रभारी को चोरो की एक और सलामी, नगदी, जेवरात समेत लाखो का माल किया पार

रायबरेली-नवागंतुक थाना प्रभारी को चोरो की एक और सलामी, नगदी, जेवरात समेत लाखो का माल किया पार

-:विज्ञापन:-





नवागंतुक थाना प्रभारी के चार दिन के कार्यकाल मे ताबड़तोड़ दो चोरियां, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गाँव मे शुक्रवार की देर रात लगभग आठ बजे के आसपास उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने मायके से वापस अपने घर लौटी महिला अपने घर के अंदर का मंजर देखकर गस खाकर गिर पड़ी और कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के रहने वाली पूजा पत्नी प्रमोद अपने दो बच्चों धीरज और रिमझिम के साथ अपने घर में रहती है, उसका पति प्रमोद दिल्ली में नौकरी करता है। बीते 10 जनवरी को पूजा अपने दोनो बच्चों के साथ अपने मायके लखनऊ गई हुई थी, परंतु जब वह 16 जनवरी दिन शुक्रवार की देर रात अपने घर वापस लौटी तो उसने घर का मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बंद था। आसपास के लोगों को बुलाकर जब उसके द्वारा अपने घर का दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का मंजर देखकर वह गस खाकर गिर पड़ी और कोहराम मच गया। क्योंकि उसका घर चोरों का निशाना बन चुका था। घटना के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पीड़िता पूजा की मानी जाए तो उसके घर में रखे नगदी 15000 रुपए और सोने चांदी के जेवरातों में (झुमकी, पैजेब, पायल, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथुनी, करधनी, करेड) समेत चोरो ने लाखो रुपए का माल पार कर दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा विभिन्न पहलुओ को ध्यान में रखते हुए जाँच पड़ताल की जा रही है। लेकिन नवागंतुक थाना प्रभारी के चार दिन के कार्यकाल मे हुई ताबड़तोड़ दो चोरियां की घटना को अंजाम देकर जिस प्रकार चोरों ने उनकी अगवानी की है, उससे स्थानीय पुलिस की  कार्यशैली एवं गस्त पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक नवागंतुक थाना प्रभारी अपनी पुलिस की कार्यशैली एवं गस्त की खुली पोल पर उठे प्रश्नचिन्हों पर विराम लगाते हुए नजर आएँगे, यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?