रायबरेली-बेटे ने मां को काटकर शव पेट्रोल से जलाया

रायबरेली-बेटे ने मां को काटकर शव पेट्रोल से जलाया

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

  
- जघन्य हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी 

ऊंचाहार-रायबरेली -बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे उसरैना गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है । एक बेटे ने अपनी मां को पहले  गड़ास से काटा उसके बाद उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लिया है ।
     यह सनसनीखेज वारदात बुधवार की दोपहर उस समय हुई जब गांव के लोग तेज धूप और गर्मी के कारण अपने अपने घरों में थे । गांव के निवासी लवकुश कुमार अपने छोटे बेटे संदीप कुमार  के साथ किसी काम से सलोन गए थे । घर में उनकी पत्नी सुशीला देवी ( 45 वर्ष ) और उनका बड़ा बेटा कुलदीप कुमार घर में थे । ग्रामीणों का कहना है कि कुलदीप गांव में कहीं गया हुआ था । कुछ समय बाद वह घर लौटा तो उसने घर में कुछ ऐसा देख लिया कि आग बबूला हो गया । उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और घर में रखे गड़ासा से अपनी मां को काट डाला , जिससे उसकी मौत हो गई । उसके बाद वह शव को अपने घर के पीछे ले गया और शव के  ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी । जब शव जलने लगा तब ग्रामीणों को जानकारी हुई । उसके बाद गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीण जब एकत्र हुए तो मौका पाकर कुलदीप भाग गया । उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बेटे ने मां की हत्या करके शव जलाने का प्रयास किया है । घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है । बेटे की तलाश की जा रही है । 

 *गांव में आशनाई की चर्चा* 

बेटे द्वारा मां की विभत्स तरीके से हत्या किए जाने के मामले में घटना की असली वजह पुलिस पता कर रही है , किंतु ग्रामीण  इसके पीछे आशनाई की चर्चा कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अचानक घर पहुंचे बेटे ने कुछ ऐसा देख लिया , जिससे वह उत्तेजित हो गया और उसने यह दुस्साहसिक कदम उठा लिया ।