रायबरेली-नहीं दुरुस्त हो पा रहे उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिल ,सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-नहीं दुरुस्त हो पा रहे उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिल ,सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -जबरदस्त बिजली कटौती और ऊपर से गलत बिल ने विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा रहे है । इस बारे में लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । गुरुवार को विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा जताई है ।
      उपभोक्ताओं का कहना है कि इस समय लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जबरदस्त बिजली कटौती की जा रही है । रात दिन मिलाकर दस से बारह घंटे की कटौती की जा रही है । उधर कई महीने से बिजली का बिल गलत आ रहा है । इस बारे में पूर्व में भी शिकायत की गई थी । बिजली बिल दुरुस्त करने के लिए उपभोक्ताओं ने विभागीय फार्म भरकर आवेदन भी किया है । इसके बावजूद बिजली का बिल दुरुस्त नहीं किया गया । परिणाम स्वरूप जब बिजली कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने उपभोक्ताओं के पास जाते हैं , तो अक्सर उनसे विवाद हो जाता है । गुरुवार को तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है । जिसमे तत्काल बिजली बिल दुरुस्त किए जाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दुष्यंत सिंह , गजाधरलाल , शिव कुमार , शैलेंद्र कुमार , मनीष चौधरी , रोहित कुमार , धर्मेंद्र कुमार , संदीप पाण्डेय , मनीष तिवारी , सुनील श्रीवास्तव , अमित कुमार , गोविंद कुमार , गोविंद , जयनीत शुक्ला और अंकित शुक्ला आदि शामिल थे ।