रायबरेली-विद्यालय के पास गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने अवैध खनन करके बना दिया कुआं , जिम्नेदार बेखबर

रायबरेली-विद्यालय के पास गंगा एक्सप्रेस वे  के ठेकेदार ने अवैध खनन करके बना दिया कुआं , जिम्नेदार बेखबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी खनन का काम कर रहे ठेकेदारों की मनमानी ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है । बिना अनुमति के जबरन अवैध रूप से खनन करके गांव गांव कुआं बना रहे है । रास्तों तक को गड्ढों में तब्दील कर दिया गया है । अब एक स्कूल के पास बिना अनुमति खनन करके कुआं बना दिया गया है । जिससे छात्रों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है ।
    ताजा मामला क्षेत्र के लक्ष्मीगंज के पास स्थित पंडित जगदीश प्रसाद इंटर कालेज का है । इस कालेज के पास की जमीन पर मंगलवार सुबह से खनन का काम गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया है । यहां पर खनन के लिए जिला प्रशासन से नियमानुसार अनुमति भी नहीं ली गई है । बताया जाता है कि करीब बीस फिट गहरा गड्ढा खोदकर वहां की पूरी जमीन को कुआं की शक्ल दे दी गई । बरसात के दिनों में जब इन गहरे गढ्ढों में पानी भर जायेगा तो स्कूल छात्रों के लिए बड़ा खतरा पैदा होगा ।
    यह केवल एक स्थान की समस्या नहीं है । क्षेत्र के कई गांवों के आसपास अवैध रूप से खनन करके पूरे क्षेत्र को गड्ढों कुओं में तब्दील कर दिया गया है । एक ओर जहां खनन के कारण पूरी जमीन कुओं में बदल दी गई है , वहीं मिट्टी की अंधाधुध ढुलाई कर रहे बड़े बड़े डम्फरों ने सड़क मार्गों को भी तहस नहस करके उन्हे गड्ढों में तब्दील कर दिया है । हालात यह है कि जहां कुछ दिन पूर्व शानदार सड़कें थी , वहां आज बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं , जो धूल भरी मिट्टी से पटे हुए है ।