रायबरेली-मरम्मत के अभाव में खत्म हो गई नगर में पीडब्ल्यूडी की सात सौ मीटर सड़क

रायबरेली-मरम्मत के अभाव में खत्म हो गई नगर में पीडब्ल्यूडी की सात सौ मीटर सड़क

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -नगर सीमा में स्थित लोक निर्माण विभाग की करीब सात सौ मीटर सड़क मरम्मत के अभाव में विलुप्त हो गई है । सड़क मार्ग में केवल कंकड़ और गड्ढे बचे हुए है ।
     नगर क्षेत्र के खरौली रोड से पिपरहा मार्ग लोक निर्माण द्वारा बनवाया गया था । यह मार्ग करीब सात सौ मीटर नगर सीमा में है ।जिसके दोनो ओर घनी बस्ती है । आबादी में घरों का पानी इसी सड़क के भरता रहता है । जिसके कारण सड़क धीरे धीरे उखड़ती गई और अब स्थित यह हो गई है कि पूरी सड़क ही उखड़ गई है । सड़क मार्ग के स्थान पर कीचड़युक्त बड़े बड़े गड्ढे और कंकड़ बचा है । इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है । उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी से कई बार इसकी मरम्मत का अनुरोध किया गया , किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया । उन्होंने डीएम से इस बारे में तत्काल कार्रवाई की मांग की है ।