रायबरेली-हल्का इंचार्ज की सांठ गांठ तीन दिनों से लगातार फाड़ा जा रहा धरती का सीना,,,,,

रायबरेली-हल्का इंचार्ज की सांठ गांठ तीन दिनों से लगातार फाड़ा जा रहा धरती का सीना,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


लगातार दो घंटों तक पुलिस अधिकारियों को दी गई सूचना,नही हुई कार्यवाही*

दो घंटों बाद , खनन माफिया को सूचना देकर घटना स्थल से हटवाई गई खनन में लगी गाडियां,फिर पहुंची पुलिस*

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के युगराजपुर गांव के ठीक पीछे बादशाह पुर बांध पर लगातार तीन दिनों  से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था ,जब इसकी भनक मीडिया को लगी तब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को लगातार दो घंटों तक पूरे मामले की सूचना देते रहे लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।
घटना को रायबरेली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी पोष्ट किया गया जिसके प्रति उत्तर में रायबरेली पुलिस ने लिखा कि मामले में आवश्यक कार्यवाही हेतु  ऊंचाहार पुलिस को निर्देशित किया गया जिसके बाद खनन माफिया को एलर्ट होने की सूचना देकर मौके से सारी गाड़ियां हटवा दी गई ,था थोड़ी देर बाद हल्का इंचार्ज व एक अन्य आरक्षी मौके पर पहुंचा और खनन वाले स्थल पर जाकर तस्वीरें सूट की ताकि उच्चाधिकारियों को अवगत करा सकें 
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उक्त अवैध  खनन कोटिया चित्रा के ग्राम प्रधान की लगभग 4 बीघे जमीन में कई दिनों से चल रहा था उक्त बात की पुष्टि जेसीबी संचालक ने की है।
फिलहाल स्थानीय पुलिस की सांठ गांठ से चल रहे अवैध खनन के मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं फैली हुई हैं ।
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी ।