रायबरेली-बाइक सवार दिन दहाड़े उठा ले गये दुकान से बैटरी

रायबरेली-बाइक सवार  दिन दहाड़े उठा ले गये  दुकान से बैटरी

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी  



ऊंचाहार - रायबरेली - बैटरी की दुकान से दिन दहाड़े बाइक सवार युवक एक बड़ी बैटरी उठा ले गए । उस समय दुकान पर कोई नहीं था । बाद में दुकानदार को घटना की जानकारी हुई तो उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की हैं।
         यह घटना नगर के बस स्टेशन पर हुई है । बस स्टेशन पर मो आरिफ की बैटरी की दुकान है । शुक्रवार की दोपहर वह दुकान खुली छोड़कर नमाज पढ़ने मस्जिद चले गए थे । उसके बाद जब वह वापस दुकान पहुंचे तो दुकान से एक बड़ी बैटरी गायब थी । जिसकी कीमत साढ़े तेरह हजार रुपए बताई जाती है । इसके बाद उन्होंने आसपास जब लोगों से पूंछताछ की तो पता चला कि दो लोग बाइक से आए थे , उन्होंने दुकान से बैटरी निकाली और कुछ देर इधर उधर देखते रहे , फिर बैटरी लेकर चले गए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।