बड़ी खबर-रायबरेली में युवक की पीट पीट कर हत्या

बड़ी खबर-रायबरेली में युवक की पीट पीट कर हत्या

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चितवनियां गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह चितवनियां में मृतक सुधीर कुमार, प्रेमचंद व दूसरे पक्ष से विशाल वर्मा आदि लोगों में मारपीट हो गई मारपीट के दौरान मृतक सुधीर कुमार बेहोश होकर गिर पड़ा  परिजन सुधीर कुमार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचे थे जहां चिकित्सक ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सुधीर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
 शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।