रायबरेली – विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

रायबरेली – विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीमगंज गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को निकलते देखा। अजगर को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया अजगर काफी लंबा और भारी था, जिसे किसी को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया है। बाद में अजगर को जंगल क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई की गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी वन्य जीव की सूचना मिलने पर घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को जानकारी दें, ताकि समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।