रायबरेली- नौटंकी देखने गये युवक की बाइक चोरी

रायबरेली- नौटंकी देखने गये युवक की बाइक चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नौटंकी देखने गये युवक की बाइक चोरो ने पार कर दी। पीड़ित में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसारमिर्जापुर ऐहारी गांव निवासी विजय कुमार रविवार रात पड़ोस के खालिकपुर में लगे मेले के बाद रात में नौटंकी देखने गया था।सोमवार

 सुबह जब वह अपनी बाइक के पास आया तो उसकी स्प्लेंडर बाइक
को अज्ञात चोरों ने पार मर दिया।युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।