रायबरेली-गवर्मेंट पीजी कालेज के प्राचार्य ने प्रशासन से कहा लड़कियों की सुरक्षा का करें इंतजाम

रायबरेली-गवर्मेंट पीजी कालेज के प्राचार्य ने प्रशासन से कहा लड़कियों की सुरक्षा का करें इंतजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - गवर्मेंट पीजी कालेज का गेट पूरी तरह अराजकता का शिकार है । सोमवार को लड़की के साथ छेड़छाड़ और मनचलों द्वारा उसके भाई की पिटाई के मामले में प्राचार्य ने सनसनीखेज खुलासा किया है । उन्होंने इस मामले में पूर्व में ही पत्र लिखकर स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग प्रशासन से की थी ।
    सोमवार को कालेज गेट के सामने छात्रा के साथ हुई घटना के बाद अभिभावकों में खासा आक्रोश है । प्राचार्य डा राजेश यादव ने अभिभावकों की चिंता पर सहमति जताते हुए बताया कि वास्तव में कालेज गेट के बाहर छात्राओं के साथ काफी समय से गलत हरकत हो रही है । गेट पर कुछ अराजक एक दुकान और गेट के पास एकत्र होते हैं। अपना वाहन गेट के पास खड़ा करके आपत्तिजनक हरकत किया करते हैं । प्राचार्य ने बताया कि जनवरी माह में उन्होंने नगर निकाय और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा था । जिसमें कालेज गेट के पास अतिक्रमण करके बनाई गई दुकान को हटाने के साथ वहां अराजक तत्वों की मौजूदगी पर चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी । किंतु प्रशासन ने इस पत्र पर ध्यान नहीं दिया । जिसके बाद  छात्रा के साथ यह घटना हो गई है । घटना के बाद अब प्रशासन भी जागा है । नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम के आदेश पर टीम का गठन किया जा रहा है । जल्द ही सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ।



>सक्रिय हुई पुलिस , तीन पर केस दर्ज 

राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज गेट पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके भाई के साथ मारपीट की घटना में पुलिस सख्त हुई है । मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने फिरोज निवासी अली का ताल मजरे ब्रह्मौली तथा दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर कालेज गेट पर सख्ती की जा रही है और मारपीट करने वाले युवकों की तलाश जारी है ।