रायबरेली-पहले लगाई आग फिर उखाड़ कर फेंक दिया टीन शेड

रायबरेली-पहले लगाई आग फिर उखाड़ कर फेंक दिया टीन शेड

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -घर के पास बनी झोपड़ी में पहले तो पड़ोसी ने आग लगा दी । बाद में उसमे टीन शेड बनाया तो उसे भी उखाड़ कर फेंक दिया है । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव निवासी ललित कुमार का कहना है कि उसने अपने सहन में छप्पर की झोपड़ी बना रखी थी । जिसमें पड़ोसी ने दिसंबर माह में आग लगा दी । जिसकी शिकायत पुलिस से की गई । किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । अब उसने इसी स्थान पर टीन शेड बना लिया तो पड़ोसी ने टीन शेड उखाड़ कर फेंक दिया है । बुधवार को उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।