Raibareli-खबर का हुआ दमदार असर,वार्डन को जारी हुई नोटिस,जवाब तलब!

Raibareli-खबर का हुआ दमदार असर,वार्डन को जारी हुई नोटिस,जवाब तलब!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-R EXPRSSS की खबर का दमदार असर देखने को मिला है खंड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी ने नोटिस जारी कर वार्डन से स्पस्टीकरण मांगा है आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व डलमऊ तहसील क्षेत्र के घोरवारा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक ऐसा प्रकरण आया था सामने विद्यालय में कार्यरत चौकीदार पर दाल बेचने का आरोप लगा था दुकानदार ने चौकीदार पर दाल बेचने का लगाया आरोप वही R.Express ने पूरी प्रमुखता से खबर दिखाई थी वही खबर दिखाए जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने वार्डन को  नोटिस जारी स्पस्टीकरण मांगा है वही जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन को नोटिस जारी कर दिया गया है जवाब आने के बाद कार्यवाही की जाएगी