रायबरेली - निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित संशोधित कार्यक्रम जारी

रायबरेली - निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित संशोधित कार्यक्रम जारी

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च को

रायबरेली- उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सिद्धार्थ ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया है। आयोग द्वारा घोषित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) निर्धारित किया गया है और दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक निर्धारित किया गया है। नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओएस द्वारा एक साथ किया जाने की अवधि 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक, मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मानकों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने की अवधि 03 मार्च 2026 (मंगलवार) तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 (शुक्रवार) को निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि में निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बद्ध अधिकारियों यथा-जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कोई पद रिक्त न हो यह सुनिश्चित किया जाना है तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाहियों से सम्बद्ध अधिकारियों का स्थानान्तरण भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के बिना नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की उपरोक्तानुसार तिथियों में संशोधन करते हुए नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 नियत किया गया है।