ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में नलकूप पर सो रहे एक वृद्ध पर बीती रात धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के अन्तर्गत नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय त्रिभुवन पुत्र स्वामी नाथ रोज की तरह रविवार की रात्रि ट्यूबबेल पर सोने गए थे. इसी बीच आधी रात को सोते समय बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई तो गांव में सनसनी मच गई.
बता दें कि मृतक त्रिभुवन के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है जबकि छोटा बेटा घर पर रहता है. बुजुर्ग की हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर बुजुर्ग का शव देखकर ग्रामीण हतप्रभ रह गए. वहीं मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो वो भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे.
बहरहाल, पुलिस को इस बात की सुचना मिली तो स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक त्रिभुवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.