Raibareli-तेज रफ्तार स्कूली टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी

Raibareli-तेज रफ्तार स्कूली टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-सलोन-मानिकपुर मार्ग स्थित झपट्टी का पुरवा गांव के समीप सिटीजन इंटर कालेज के स्कूली विद्यार्थियों से भरी एक टाटा मैजिक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई।घटना के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक हाई स्कूल इंटर के छात्र छात्राये वाहन पर मौजूद थे।बच्चो की चीख पुकार मचाने पर ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।दुर्घटना में एक छात्रा को गम्भीर चोट बाकियो को मामूली चोट आने पर निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।शनिवार दोपहर सिटीजन इंटर कालेज में छुट्टी होने पर मैजिक चालक प्रभास कुमार  इंटर और हाई स्कूल के छात्र अंकित यादव,प्रियांशु,आदर्श,आदित्य,
विनीत सिंह क्लास 11 की छात्रा रिया समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चो को लेकर रसूलपुर की तरफ जा रही थी।स्थानीय ग्रामीणों की माने सलोन से रसूलपुर की तरफ जा रही स्कूली मैजिक की गति काफी तेज थी। झपट्टी का पुरवा गांव के समीप अचानक स्कूली मैजिक अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे तालाब में पलट गई।इस दौरान गाड़ी पर सवार बच्चो ने मदद के लिए शोर गुल मचाना शुरू कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर गाड़ी के अंदर फंसे स्कूली बच्चो को बाहर निकाल लिया था।इस दौरान कक्षा ग्यारह की छात्रा रिया के पैर में गम्भीर चोट आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अन्य को मामूली चोट आई थी।सिटीजन इंटर कालेज के प्रबंधक राकेश शुक्ला ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है।