रायबरेली- ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के निकट मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान,,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के निकट मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बुधवार की शाम रेलवे स्टेशन के निकट मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान डीह थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है, गुरुवार को कोतवाली पहुंचे मृतक के भाई ने शव की शिनाख्त की है, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की शाम एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था, शव के पास मिला हुए सामान से ये प्रतीत हो रहा था कि मृतक साधू की वेशभूषा में रहता था, लेकिन उस वक्त मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, पुलिस द्वारा विभागीय कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
गुरुवार की सुबह डीह थाना क्षेत्र के पूरे गमेलन गाँव निवासी कमलेश ने कोतवाली पहुंचकर शव की पहचान अपने छोटे भाई लवकुश के रूप में की है।कमलेश ने बताया कि लवकुश पिछले 12 वर्षों से घर से बाहर रहता था, और उसके बारे मे जानकारी रहती थी वो पिछले कुछ दिनों से ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के निकट ही एक पेड़ के पास निवास करता था ।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विभागीय कार्यवाही के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।