रायबरेली-NTPC.UNCHAHAR में CISF के जवानों नें मनाया शहीद स्मृति दिवस,,,

रायबरेली-NTPC.UNCHAHAR में CISF के जवानों नें मनाया शहीद स्मृति दिवस,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली एनटीपीसी में आज शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इसमें शहीद हुए जवानों को याद कर शोक शस्त्र करते हुए मोन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर इकाई प्रभारी डीसी प्रतीक रघुवंशी,सहायक कमांडेंट आर एस सिरोही, निरीक्षक समीर अहमद, निरीक्षक राम सुरेश एवम क्राइम ब्रांच के विकाश चौधरी एवम 80 अन्य बल सदस्य मौजूद थे।