रायबरेली-खेत में लगी झटका मसीन की चपेट में आई युवती , हालत गंभीर,,

रायबरेली-खेत में लगी झटका मसीन की चपेट में आई युवती , हालत गंभीर,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - अपने खेत में फसल काटने जा रही युवती पड़ोस के खेत में लगी झटका मसीन के करंट की चपेट में आ गई।  जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है । उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
     यह हादसा शनिवार दोपहर बाद क्षेत्र के गांव जार्जीगढ़ मजरे खरौली में हुआ है । गांव के निवासी अशोक कुमार की 18 वर्षीया पुत्री शिवानी शनिवार दोपहर बाद अपने खेत में गेहूं की फसल काटने जा रही थी । रास्ते में गांव के इंद्रराज का खेत है , जिन्होने अपने खेत में जानवरों से रखवाली के लिए विद्युत संचालित झटका मसीन लगा रखा था । इस मसीन में विद्युत करंट संचालित था । शिवानी उनके खेत के पास से निकली तो वह मसीन के करंट की चपेट में आ गई । जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई । आसपास के लोगों ने उसे उठाकर तत्काल सीएचसी पहुंचाया । जहां  प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि युवती को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।