Raibareli-दबंग हॉस्पिटल संचालक ने महिला पत्रकार पर किया जनलेवा हमला
रायबरेली- दबंग हॉस्पिटल संचालक ने महिला पत्रकार पर किया जनलेवा हमला, दैनिक अखबार की रिपोर्टर पर हुआ जनलेवा हमला, हॉस्पिटल की फ़ोटो खींचना महिला पत्रकार को पड़ा भारी, हॉस्पिटल में मौजूद आधा दर्जन दबंग युवको ने महिला पत्रकार की की पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,मारपीट में महिला पत्रकार की सोने की चैन भी दबंगो पर छीनने का आरोप। सुत्रे के अनुसार बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा है सैनिक हॉस्पिटल। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर में स्थित है सैनिक हॉस्पिटल।