Raibareli-तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Raibareli-तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली। आज गुरु तेग बहादुर मार्केट( सुपर मार्केट ) में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने आज अपनी स्वर्गीय मां कमला सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। माँ को याद करते हुए उन्होंने कमला सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की व श्रद्धांजलि दी। और भगवान से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा जहां भी हो, सुखी हो। इस अवसर पर उनकी बड़ी बहन गीता सिंह व ममता सिंह भी उपस्थित रहीं। पूनम सिंह ने अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरित किया।


पूनम सिंह ने इस मौके पर कहा कि इंसान के जीवन में मां बहुत बड़ा शब्द होता है। उसकी कोई भी व्याख्या नहीं की जा सकती। आज मैं अपनी मां को याद कर रही हूं। उन्हीं की याद में आज मैंने यह भंडारा रखा है। मैं चाहती हूं कि मेरी मां ने जो शिक्षा मुझे दी है  उस पर मैं खरी उतरूँ। कमला फाउंडेशन के जरिए उनका आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहेगा। पूनम सिंह ने कहा कि किसी भूखे को खाना खिलाना समाज की सबसे बड़ी सेवा होती है। कमला फाउंडेशन की तरफ से हर साल इस प्रकार का आयोजन करके हम पुण्य के भागीदार तो बनते ही है साथ में जरूरतमंदों की वाकये में हम सेवा कर पाते हैं। कमला फाउंडेशन का उद्देश्य है लोगों की सेवा करना है। 


इस मौके पर अशोक परिहार, उपेंद्र सिंह, भोला काका, दिनेश सिंह, रवि सोलोमन, शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, दिलीप बाघवानी, डॉ आरके मोर्य, मंजेश, मोहम्मद मकसूद, पवन सिंह, लक्ष्मी सिंह, पिंटू सिंह, देशराज सिंह ( पिंटू सिंह भदौरिया ) सहित अनेक लोग उपस्थित थे।