Toxic Relationship Signs : टॉक्सिक रिलेशनशिप के इन शुरुआती संकेतों को न करें इग्नोर

Toxic Relationship Signs : टॉक्सिक रिलेशनशिप के इन शुरुआती संकेतों को न करें इग्नोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

यह बात सही है कि दुनिया में कोई भी रिलेशनशिप ऐसा नहीं है, जो परफेक्ट हो। हां, हमारा नजरियां और फीलिंग किसी भी रिलेशनशिप को परफेक्ट बना सकती है। अच्छी और बुरी चीजों से परे रिलेशनशिप में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसे देखकर लगता है कि रिश्ता खराब होना शुरू हो चुका है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप कुछ संकेतों से शुरुआत में ही जान लें कि आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक होता जा रहा है। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे बातें जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए।


तानें या फिर बुरे शब्द 
रिलेशनशिप में बहस होना आम बात है लेकिन बहस के दौरान अगर आपका पार्टनर आपको किसी बात को लेकर तानें देता है या फिर बुरे शब्द कहता है, तो आपको इसके बारे में खुलकर अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए। इस तरह की बातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें।

आपको कमतर समझना 
आप होम मेकर हैं या फिर जॉब करते हो। हर तरह से आपकी एक रिस्पेक्ट और वैल्यू है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको किसी से कम समझता है या आपकी तुलना करके आपको कमतर होने का अहसास कराता है, तो इसे छोटी बात न समझें।


दूसरों के सामने मजाक उड़ाना 
हंसी-मजाक में एक-दूसरे की लेग पुलिंग (Leg pulling) चलती है लेकिन अगर आपका पार्टनर खुद को ऊपर दिखाने के लिए आपका मजाक उड़ाता रहता है या हमेशा आप पर हंसता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह बात इग्नोर करने वाली नहीं है।


हाथ उठाना 
पार्टनर का मतलब बराबरी होता है। ऐसे में अगर बात धक्का-मुक्की या हाथ उठाने तक पहुंच चुकी है, तो आपको ऐसे इंसान के साथ फ्यूचर प्लान करने से पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए। यह बात माफी लायक नहीं है।