रायबरेली में होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए दो मासूम नदी में डूबे

रायबरेली में होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए दो मासूम नदी में डूबे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-  नदी में नहाने गए दो मासूम डूबे

होली खेलने के बाद नहर में नहाने गए थे मासूम

मासूमों के डूबने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

 मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से मासूमों की तलाश में जुटी

14 वर्षीय दो मासूमों को ढूंढने में जुटी गोताखोर की टीम

मिल एरिया थाना क्षेत्र के कचौंदा गांव के रहने वाले है मासूम