रायबरेली-खुलने लगी होमगार्ड के काली कमाई की कलई, एक एक करके सामने आ रहे लूट के किस्से,,,

रायबरेली-खुलने लगी होमगार्ड के काली कमाई की कलई, एक एक करके सामने आ रहे लूट के किस्से,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी




रायबरेली-सलोन कोतवाली में तैनात होमगार्ड बीपी सिंह के काले कारनामों की परतें खुलने लगी हैं। लकड़ी के काले धंधे के बाद अब बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे सादे ग्रामीणों को महंगे ब्याज दर पर रूपए देकर उनसे मनमाना रकम वसूल करता है। ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे अतिरिक्त शुल्क के नामपर सूद ब्याज के रूप में उनको रूपए देने के लिए बाध्य करता है। अधिकारी भी इसके रसूख और ऊंची पहुँच आगे नतमस्तक हैं। 
           सलोन कोतवाली क्षेत्र का बीपी सिंह नामक एक होमगार्ड क्षेत्र के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है। इसका पुलिस कोतवाली में दबदबा बदस्तूर जारी है। यह सारे गैर कानूनी कामों का ठेकेदार है। बताते चलें कि पहले यह मात्र लकड़ी का काला धंधा करता था और कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी बजाता था। मानदेय कम होने के चलते पहले इसने लकड़ी के अवैध कारोबार पर ज्यादा जोर देने लगा।
 जब इससे भी इसकी सिक्कों की भूख कम नहीं हुई तो इसने सीधे सादे लोगों को अपने ब्याज के चक्रव्यूह में फंसाना शुरू कर दिया। बताते हैं कि परेशान ग्रामीणों को यह उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें 10 से 20 प्रतिशत के महंगे ब्याज दर पर रूपए देता है। एक बार जो ग्रामीण इसके ब्याज के दायरे में आ गया वह इसके कर्जे से कभी उभर नहीं पाता। नतीजतन कई ग्रामीण इससे मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुए हैं। प्रशासन के इस ओर ध्यान न देने से इसका गोरखधंधा फल फूल रहा है।