Raibareli-वर्षों से गायब शिक्षिका के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही।*

Raibareli-वर्षों से गायब शिक्षिका के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली-खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र  ने लंबे समय से गायब चल रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूजिता मिश्रा की सेवा समाप्ति की प्रबल संस्तुति अपने पत्र 505-11/2022-23 दिनांक 19/07/2022 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली से की है।बछरावां विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बाछुपुर की प्रधानाध्यापिका शिखा शुक्ला द्वारा दिनांक 08/07/2022 को खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां को पत्र  द्वारा अवगत कराया कि उनके विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूजिता मिश्रा की नियुक्ति जुलाई 2009 में हुई थी और वह अगस्त 2010 से अनवरत अनुपस्थित है।इस संबंध में अनुपस्थित शिक्षिका को रजिस्टर्ड डाक से एवम समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार सूचित भी किया गया लेकिन वह विद्यालय में उपस्थित नहीं हुई। इस दौरान उक्त शिक्षिका को कई नोटिस भी प्रेषित किए गए लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां श्री मिश्र ने बताया कि शासकीय नियमों के अनुसार किसी भी कर्मचारी को अधिकतम 5वर्षों तक का असाधारण अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है किंतु पूजिता सहायक अध्यापिका निरन्तर 12 वर्षों से अनुपस्थित हैं जिस कारण संबंधित शिक्षिका  सेवाएं समाप्त करने की प्रबल संस्तुति की गई है।श्री मिश्र द्वारा की गई कार्यवाही से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।