रायबरेली:आखिर किसके इशारे पर एचआर मैनेजर अजय शर्मा ने मार्ग दुघर्टना को अंजाम दिया ।

रायबरेली:आखिर किसके इशारे पर एचआर मैनेजर अजय शर्मा ने मार्ग दुघर्टना को अंजाम दिया ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह व उनके तीन माह के मासूम पोते के साथ हुई सड़क हादसा मामला क्षेत्र में  साजिश के तहत दुर्घटना करवाए जाने की आशंका जताई जा रही है। 
         शुक्रवार को एनटीपीसी में कार्यरत इंटक नेता आज्ञा शरण व उनका तीन महीने का मासूम पोता विहान परियोजना के आवसीय परिसर स्थित घर से अस्पताल जाते समय एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल के मोड़ के निकट परियोजना के एचआर मैनेजर अजय शर्मा ने अपनी तेज रफ़्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार से दादा पोते को टक्कर मार दी। कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि अनियंत्रित होकर टक्कर के बाद इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह के पैर पर चढ़ गई। जिससे उनका पैर टूटने के साथ ही वह शदीद ज़ख्मी हो गए। वहीं उनका तीन महीने का पोता रोहान उनकी गोद से छूटकर दूर जा गिरा जिससे तान माह का मासूम विहान गम्भीर रूप से घायल हो गया।  दोनो घायल दादा पोते को परियोजना अस्पताल ले जाया गया जहां हालत में सुधार न होने पर गम्भीर अवस्था में लखनऊ मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस हादसे को साजिश तहत करवाए जानें की आशंका जताई है। बताते चलें कि अभी हाल ही में घायल इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह ने इंटक कार्यालय का उद्घाटन करवाया है और वह इंटक के नेता हैं जिससे यह प्रबल संभावना है कि सड़क हादसा साजिश के तहत करवाया गया हो? अब यह तो जांच का विषय है कि एचआर मैनेजर अजय शर्मा ने किसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में सवाल है कि क्या एनटीपीसी प्रबन्धन और आला अधिकारी आरोपित एचआर मैनेजर अजय शर्मा को अब भी बचाने की नाकाम कवायद करेंगे? इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि वह अपने पोते तीन माह के पोते विहान को गोद में लेकर टीका लगवाने परिसर स्थित अस्पताल लेकर जा रहे थे कि परिसर अस्पताल मोड़ के निकट ही एचआर मैनेजर अजय शर्मा की तेज रफ़्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार ने उन्हें पोते विहान को टक्कर मार दी जिससे मुझे व मासूम पोते को गम्भीर चोटे आईं हैं। मेदांता अस्पताल में ईलाज चल रहा है।