रायबरेली-जल के नाम पर जहर का गोरखधंधा , आरओ पानी कर रहा जीवन से खिलवाड़

रायबरेली-जल के नाम पर जहर का गोरखधंधा , आरओ पानी कर रहा जीवन से खिलवाड़

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र में पानी आपूर्ति करने वाली एजेंसियां भी इस बात पर जोर देती हैं कि उनका पानी सौ फीसदी शुद्ध है, लेकिन हकीकत यह है कि यहां सबसे ज्यादा आरओ वॉटर प्‍यूरीफायर ही बिक रहे हैं , या फ‍िर मिनरल वाटर के नाम पर लोगों को कुछ प्लांट संचालित करने वाले चिल्ड वाटर दे रहे हैं। इनका टीडीएस स्तर भी बहुत घटिया है ।
     आजकल हर दूसरा आदमी पेट की समस्या से परेशान है , इसका कारण पानी की अशुद्धता है ।  आरओ का  जिसे शुद्ध पानी समझकर आप खरीदकर पी रहे हैं , वास्तव में उसका स्तर बहुत घटिया है । एक प्रकार से यह सामान्य पानी ही है । आरओ प्लांट के मालिक केवल पानी ठंडा करके आपसे धन वसूली कर रहे हैं।गर्मी में आरओ वाटर के नाम पर क्षेत्र  में बड़ा करोबार हो रहा है। दुकानों, ऑफिसेस और घरों में आपूर्ति होने वाले इस पानी को लोग सेहतमंद समझकर पी रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें पता नहीं कि आरओ वाटर के नाम पर सिर्फ नल का पानी ही ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है।पानी के धंधे की आड़ में काले कारोबारी वाटर कैन की बिक्री के रेट भी स्‍वयं तय कर लेते हैं। कंपनियों में रेट अलग और घरों में अलग रेट पर पानी आपूर्ति किया जा रहा है। एक वाटर कैन में 15- 20 लीटर तक पानी आता है और यह 15 से 30 रुपए तक मार्केट में बेचा जा रहा है। कुछ लोग छोटे-छोटे दुकानदारों तक 15-20 रुपये में 15 लीटर के वाटर कूलर में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।



हार्मफुल है टीडीएस की ज्यादा मात्रा

आपूर्ति किए जा रहे पानी में टीडीएस की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है। जो शरीर के लिए काफी हार्मफुल है। पानी के प्योरिफिकेशन के दौरान कार्बनिक और अकार्बनिक तत्व शरीर की जरूरत के मुताबिक कम दिए जाते हैं। पानी में मैग्निशियम, कैल्शियम, पोटेशियम की एक निश्चित मात्रा स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है। इसकी जांच टीडीएस (टोटल डिसॉल्वड सॉलिड्स) के जरिए की जाती है। वाटर कैन में आपूर्ति किए जाने वाली पानी के सप्लाई में टीडीएस की मात्रा 300 पीपीएम तक होती है, जो शरीर के लिए खतरनाक है।

ब्रांड के नाम पर डुप्लिकेट पानी की आपूर्ति

गर्मी में मिनरल वाटर की खपत बढ़ने से अवैध प्लांट के व्यापारी ब्रांड के नाम पर डुप्लिकेट पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। क्षेत्र के रेस्टोरेंट , बस स्टेशन आदि व्यस्तम इलाके जहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड मिनरल वाटर से मिलते-जुलते नाम की पानी की बोतलें महंगे दाम में बिक रही हैं। इससे दुकानदार से लेकर प्लांट संचालक तक मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास इंडस्ट्रियल एरिया में बकायदा बोतल में पैक करके पानी आपूर्ति किया जा रहा है । जिसका टीडीएस स्तर 25 है । इस प्रकार से यह बहुत घटिया पानी है , जो न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है, अपितु आपके शरीर की हड्डियों को भी गला रहा है ।