रायबरेली- देवर भाभी के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज,,,,

रायबरेली- देवर भाभी के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के भदवापुर गांव निवासी महिला के साथ युवकों द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में एक नामजद समेत पांच लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
      गांव निवासी किरण पटेल का कहना है कि मंगलवार को उसके मायके ढोडवा मजरे सराय हरदोई गांव में भतीजे आर के पटेल के यहां मुंडन कार्यक्रम था। जिस में सम्मिलित होने व गई हुई थी। गांव में ही दुर्गा पूजा का पंडाल सजा हुआ था, जिसे देखने वह देवर के साथ गई थी। रात के वक्त जहां से घर वापस लौटते समय उसके साथ रास्ते में गांव के कुछ लोगों द्वारा छींटाकशी की गई। जिसके बाद वह शांत रही। गत बृहस्पतिवार को वह अपने देवर राजू पटेल के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी बाबा का पुरवा गांव निवासी कुछ युवक उसके पास है और गाली गलौज करते हुए देवर भा उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शुक्रवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़िता किरण पटेल की तहरीर पर बाबा का पुरवा गांव निवासी शिवकेश व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।