Raibareli-सेवानिवृत्ति शिक्षक अपने अनुभव का विद्यालय में कर सकते हैं प्रयोग: बीएसए

Raibareli-सेवानिवृत्ति शिक्षक अपने अनुभव का विद्यालय में कर सकते हैं प्रयोग: बीएसए

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अमावां ब्लॉक में आयोजित किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ

रायबरेली-अभी हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति हुए अमावां ब्लॉक के शिक्षकों का सम्मान सोमवार को ब्लॉक सभागार में किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि बीईओ बृजलाल और प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक रामनरेश पाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। दोनों की कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंचितपुर की छात्राओं ने किया।

ब्लॉक सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक वर्ष 2023 के जागेश्वर, मीना श्रीवास्तव, वर्ष 2024 की कृष्णा पाण्डेय, शशि सिंह, शफीकुर्रहमान उर्फ गुड्डू मास्टर, मो. मतीन खान, सत्य प्रकाश, नर्जिस फातिमा, मो. खालिक, सैय्यद मो. शाहाब हाशमी का सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम में बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप लोगों ने बेहतर काम अपने दौर में किया है, तभी आपका नाम हजारों लोगों में हो रहा है। दुनिया में बहुत लोग एक ही नाम के हैं, लेकिन उन सब में आप अलग है। उन्होंने कहा कि आप भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन स्कूल को बढ़ाने में आगे भी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। बीएसए ने विद्यालयों में अधिक नामांकन पर जोर देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को इस पर बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब विद्यालयों में बच्चे रहेंगे तभी हम लोगों का नाम होगा। उन्होंने 20 मई को अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही एकत्रित शिक्षकों को शपथ भी दिलाई। 

बीईओ बृजलाल ने जूनियर विद्यालय हिलगी के प्रधानाध्यापक गुड्डू मास्टर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बेहतर काम की ही वजह से आज उनका नाम हो रहा है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों ही शिक्षकों ने अपने जीवन में बेहतर कार्य किया, जिसका ही नतीजा है आज हम लोग उनके बेहतर कार्यों को याद कर रहे हैं। 
संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का कार्य सदैव ही याद किया जाएगा। शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है, हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही हम लोगों का सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार ने कहा हमारे गुरुजनों का सेवा के लिए दिया गया सहयोग सदैव ही एफ रहेगा। कार्यक्रम का संचालन रणविजय सिंह गंगापारी ने किया। 

इस मौके पर जिला महामंत्री संजय कनौजिया, मधुकर सिंह, अनुराग सिंह, राकेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, अनूप सिंह, अवनीश सिंह, दिनेश सिंह, आशुतोष मौर्य, राम प्रकाश अवस्थी, रामेश्वर नाथ, राम भरत राजभर, शशि देवी, प्रदीप मौर्य, प्रतिमा सिंह, संगीता सिंह, प्रीति सोनकर, सन्तन, विनोद यादव, राजेन्द्र गुप्ता, नीरज, माता प्रसाद, निर्मला, धर्मेंद्र राम, मनोज पुष्कर, दयाशंकर तिवारी, सूर्य प्रकाश, अफरोज, राजेश, शिल्पी वर्मा, उमेश, आशुतोष, अंकित सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।