रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में लगी खेत में आग , दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में लगी खेत में आग , दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -मंगलवार की शाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में आग लग गई । जबतक ग्रामीण मिलकर आग पर काबू पाते तब तक दो बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई । ग्राम प्रधान ने अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को दी है ।
    यह घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे क्षेत्र के गांव पूरे मुराइ मजरे गंगेहरा गुलाल गंज में हुई है । गांव के निवासी विजय बहादुर का गांव से थोड़ी दूर पर दी बीघे खेत है । पूरे खेत में गेहूं की फसल थी , जो पककर तैयार थी । मंगलवार की शाम करीब चार बजे अचानक खेत के आग लग गई । आग ने जब विकराल रूप धारण किया तब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई । उसके बाद पूरा गांव एकत्र होकर खेत पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , किंतु तब तक विजय बहादुर की पूरी दो बीघे की फसल जलकर राख हो चुकी थी । ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि अग्निकांड की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और तहसील प्रशासन को दी गई है । पीड़ित किसान को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।