रायबरेली-आर्मी डे का किया गया आयोजन

रायबरेली-आर्मी डे का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावा रायबरेली। 66 एनसीसी बटालियन के दिशा निर्देश में दयानंद पीजी कॉलेज में आर्मी डे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अर्चिता वर्मा ने आर्मी डे के बारे में बताया, त्रिशा पटेल ने एनसीसी से सेना में भर्ती के तरीकों को साझा किया, शगुन, आकांक्षा, सुलेखा, काव्या, मो.अमीन, और सावनी ने सेना के अमूल्य योगदान को बताया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट रवींद्र वर्मा ने किया। महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कैडेटों को 78 वें सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "सैनिक शौर्य, पराक्रम, अदम्य साहस, सेवा व बलिदान की साक्षात प्रतिमूर्ति होते हैं। राष्ट्र के अमर शहीदों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, मां भारती के वीर सैनिकों को हार्दिक नमन एवं अभिनन्दन है।" एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सेना राष्ट्र सेवा के लिए प्रत्येक समय तत्पर रहती है। चाहे वो शान्ति काल हो या युद्ध काल। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ साधना त्रिपाठी ने कैडेटों को सेना दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम का संयोजन ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। इस अवसर पर विशाल, पायल, वैष्णवी, अनुज, सचिन, प्रभाकर नाथ, और आयुषी आदि कैडेट उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।