रायबरेली-पानी के लिए हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल,,,,

रायबरेली-पानी के लिए हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं। जिन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोंनो पक्षों की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
        फकीर का पुरवा मजरे उसरैना गांव निवासी लल्लू की बेटी उर्मिला सोमवार की देर शाम पड़ोसी के श्रीपाल के दरवाजे लगे सरकारी इंडिया मार्का नल से पानी भरने गई थी। किसी बात को लेकर श्रीपाल के परिवार के लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। और दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में एक पक्ष से लल्लू तथा उनकी पत्नी फूलकली, बेटी उर्मिला तथा बेटा सुनील व दूसरे पक्ष से श्रीपाल के चचेरे भाई राजेंद्र, चचेरा पोता सन्तोष कुमार तथा उसकी चचेरी बहू प्रियंका घायल हो गई। परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।