रायबरेली-वाह रे ठेकेदार स्टीमेट कुछ और मौके पर इंटरलॉकिंग बन गई कुछ और

रायबरेली-वाह रे ठेकेदार स्टीमेट कुछ और मौके पर इंटरलॉकिंग बन गई कुछ और

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - नगर पंचायत के कार्यों में पूरी तरह मनमानी हावी है । विकास कार्यों में कोई भी नियम कानून मायने नहीं रखता है । ठेकेदार के लिए निविदा का स्टीमेट केवल रद्दी का कागज है । मनचाहे ढंग से काम करके सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है ।
   ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर तीन के मुहल्ले पूरे इछनी का सामने आया है । यहां पर पुराना खड़ंजा मार्ग उखाड़कर नया खड़ंजा मार्ग बनना था । इसके लिए करीब ढाई लाख रुपए का स्टीमेट तय करके निविदा निकाली गई । जिसमें कुल 40 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण होना था । निविदा ठेकेदार को आवंटित हुई । ठेकेदार ने मनमाने तरीके करीब 21 मीटर इंटरलॉकिंग लगाकर काम की इतिश्री कर ली । यही नहीं मार्ग की चौड़ाई भी ठेकेदार ने अपने ढंग से तय कर ली। हद तो यह हो गई कि इंटरलॉकिंग के लिए लगाई गई सामग्री भी इतनी घटिया है कि किसी भी भारी वाहन के प्रवेश करते ही पूरा मार्ग चूर चूर हो जायेगा । इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने बताया कि प्रकरण की जानकारी हुई है । इसमें ठेकेदार को तलब करके बात करने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है ।