रायबरेली-डेंगू से बालिका की मौत,आखिर जिम्मेदार क्यो है मौन

रायबरेली-डेंगू से बालिका की मौत,आखिर जिम्मेदार क्यो है मौन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट--सागर तिवारी 
मो-8742935637

 ऊंचाहार-रायबरेली-डेंगू से पीड़ित एक सात साल की बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।वह करीब एक महीने से बीमार चल रही थी ।
      मामला क्षेत्र के गांव दिलमन पुर का है। गांव के प्रभात कुमार की बेटी प्रतीक्षा तिवारी कक्षा दो की छात्रा थी। तकरीबन एक महीने पहले उसे बुखार आया। उसके बाद उसे सीएससी ऊंचाहार ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया । इस दौरान उसके खून की जांच हुई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी।परिजन उसको लेकर रायबरेली के एक निजी अस्पताल पहुंचे ।जहां उसका इलाज चल रहा था ।इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई है। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया है।