रायबरेली-बागवान ने गांव के ही चार लोगों पर दस हजार रुपए समेत सामान सहित चोरी का लगाया आरोप,,

रायबरेली-बागवान ने गांव के ही चार लोगों पर दस हजार रुपए समेत सामान सहित चोरी का लगाया आरोप,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- निगोहां मजरे अकोढिया निवासी बागवान ने गांव के ही चार लोगों पर दस हजार रुपए नगदी समेत सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
     गांव निवासी शिवा सोनकर का कहना है कि बागवानी से होने वाली आय से परिवार का भरण पोषण करता है। गांव के पास ही एक किसान की आमों की बाग के फल खरीद वहीं पर झोपड़ी बनाकर निवास करता है। रविवार की रात वह बाग में सो रहा था, तभी गांव के चार लोग उसके पास पहुंचे और और झोपड़ी में रखे कपड़ों से दस हजार रुपए नगद, एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन समेत जरूरी कागजात लेकर जाने लगे। इतने में उसकी आंख खुल गई, जब उसने रात के वक्त उन लोगों से बाग में आने का कारण पूछा तो चारों लोगों ने उसे धमकाते हुए बाग के पूरे आम तोड़ डालने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।