डीजीपी ने जारी किया निर्देश, पर्व को देखते हुए छोटी से छोटी घटना को ले सीरियस
लखनऊ: डीजीपी ने छठ पर्व को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी नें नदियों, घाटों, सरोवर पर जल पुलिस, बाढ़ राहत टीम और गोताखोर की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस, ट्रैफिक और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था के साथ घाटों नदियों पर साफ सफाई और बिजली प्रकाश की व्यवस्था समुचित हो।
डीजीपी ने कहा कि सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहे, एंटीरोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहे। उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ, और रोडवेज अधिकारी के साथ पुलिस बल लोगो के आवागमन की व्यव्स्था समुचित करे और पर्व पर चिन्हित हॉट स्पॉट पर 112 की गाड़ियों का स्ट्रैटजिक प्लेसमेंट किया जाए।
डीजीपी ने कहा कि पर्व को देखते हुए छोटी से छोटी घटना को सीरियस ले सभी अधिकारी और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए, ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सर्तक दृष्टि रखी जाए, आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों पर तत्काल एक्शन ले,अफवाह पर तत्काल खंडन किया जाए।