रायबरेली-मतदान केंद्रों पर पहुंचकर डीएम एसपी ने देखी तैयारियां , सभी से मतदान की अपील

रायबरेली-मतदान केंद्रों पर पहुंचकर डीएम एसपी ने देखी तैयारियां , सभी से मतदान की अपील

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने सोमवार को क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं के साथ रास्ते और सुरक्षा की दृष्टि से की गई व्यवस्थाओं को परखा । इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
      डीएम ने रायबरेली प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर स्थित मतदान केंद्र सबीसपुर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को परखा । मतदान केंद्र पर बिजली पानी की व्यवस्था को देखा। इसके बाद अरखा में बने मतदान केंद्र और वहां के रास्तों का निरीक्षण किया । क्षेत्र पट्टी रहस कैथवल गांव के मध्य स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए । यह मतदान केंद्र आबादी के अंदर होने के कारण डीएम ने सुरक्षा को लेकर अधिनस्थों से कई सवाल किए । डीएम ने मौजूद लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया । दोनो अधिकारियों ने प्रतापगढ़ जनपद से जुड़ने वाली जिले की सीमा का निरीक्षण किया । अंत में फतेहपुर जनपद की सीमा से जुड़ने वाले खरौली पूरे तीर गंगा पुल को भी देखा है । इस मौके पर  तहसीलदार दिपीका सिंह, कोतवाल अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे ।