Raibareli-निफ्ट में मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह

Raibareli-निफ्ट में मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली: राष्ट्रीय फ़ैशन प्रौद्योगिकी संस्थान रायबरेली 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक  अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के क्रम मे निफ़्ट कैम्पस में अग्निशमन अधिकारी श्री मनीराम एवं उनके स्टाफ के संरक्षण मे अग्नि सुरक्षा एवं बचाव पे माक ड्रिल कार्यशाला आयोजित की गई | कार्यशाला के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने विभिन्न कारणो जैसे गैस सेलेंडर लीकेज, गर्मी आदि से आग लगने को बुझाने एवं सुरक्षा पे डेमो दिया| इस अवसर पे निफ़्ट रायबरेली के निदेशक श्री नन्दन सिंह बोरा, सहायक प्रोफेसर श्री अखिलेन्द्र प्रताप सोनकर, डॉ लाल सिंह,  डॉ भरत सिंह, श्री प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ स्तुति सोनकर, श्री विकास कुमार, श्री आकाश गुप्ता, श्री प्रमोद वर्मा, श्री कुमार अंबुज आनंद, श्री एम कंदास्वामी, श्री संजय सिंह, श्री दिवाकर वर्मा, एवं सेक्युर्टी एवं हाउस कीपिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे|  इसके पुर्व , निफ्ट, रायबरेली मे 15.04.2024 को छात्रों  के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और 16.04.2024 को रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था|