रायबरेली-भाजपा प्रत्याशी के लिए नेताओं ने गांव-गांव किया भ्रमण

रायबरेली-भाजपा प्रत्याशी के लिए नेताओं ने गांव-गांव किया भ्रमण

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के लिए ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने बुधवार को क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण कर समर्थन मांगा है। इस दौरान नेताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां को लोगों को बताते हुए उन्हें भाजपा उम्मीदवार का समर्थन देने की अपील की है।
      भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के गांव सावापुर नेवादा,  किरवाहार, गुलरिया , सैव्य समेत करीब आधा दर्जन गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई क्रांतिकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है ।इन योजनाओं से गांव के गरीब लोगों को फायदा हुआ है ।जिसके कारण लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति बड़ा है ।यही कारण है कि आज भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पूरा जिला एकजुट होकर खड़ा हुआ है। उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि रायबरेली से भाजपा को जिताकर देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार को बनाना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमरेश यादव, गुड्डन यादव, विजय पाल ,जयचंद यादव, गुलाम मुस्तफा, लाला चौरसिया , राजेश तिवारी, गुड्डू, दया राम, घुराऊ आदि मौजूद थे ।